Government Jobs: ओडिशा पुलिस विभाग में 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया
Police Recruitment 2023: ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य में 34 पुलिस जिलों और कमिश्नरेट पुलिस में कॉन्स्टेबल (सिविल) पदों पर भर्ती निकाली है. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए कल यानी कि 30 दिसंबर से अप्लाई कर सकेंगे.
Odisha Police Recruitment 2023: पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य में 34 पुलिस जिलों और कमिश्नरेट पुलिस में कॉन्स्टेबल (सिविल) पदों पर भर्ती निकाली है. ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड कॉन्स्टेबल के 4,790 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. ओएमआर मोड में लिखित परीक्षा फरवरी 2023 में ओडिशा के 35 जिलों में आयोजित की जा सकती है.
आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स ओडिशा पुलिस भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे.
इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जनवरी 2023 है.
आवेदन शुल्क
ओडिशा पुलिस भर्ती के तहत में आवेदन के लिए किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
आयु सीमा
ओडिशा पुलिस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल (सिविल) के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु जनवरी 2023 तक 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
ओडिशा पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल (सिविल) के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 12वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए. और उन्हें ओडिया बोलने, पढ़ने और लिखने में पारंगत होना चाहिए. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
सिलेक्शन प्रोसेस
ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्स्टेबल (सिविल) के पदों पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए एक खुली प्रतियोगी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.