Income Tax Department Recruitment 2023: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector ), टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistent) और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आप 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत कुल 72 पदों को भरा जाना है, जिसमें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 28 पद, टैक्स असिस्टेंट के 28 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 16 पद शामिल हैं. 


आयु सीमा 
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पदों के लिए एज लिमिट 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, टैक्स असिस्टेंट और एमटीएस पदों के लिए आवेदन करने वाले एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है. 


जरूरी योग्यता
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से प्राप्त बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
टैक्स असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री होनी चाहिए.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही किसी भी खेल में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक राज्य या देश में खेला हो. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 9,300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. 
टैक्स असिस्टेंट के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 5,200 से 20,200 रुपये दिए जाएंगे. 
एमटीएस के पद पर जॉइन करने पर 5,200 से लेकर 20,200 रुपये सैलरी दी जाएगी.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आप ऑफिशियल www.tnincometax.gov.in पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
अब 'स्पोर्ट्स कोटा एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा यहां अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.