Railway Jobs 2022: स्पोर्ट्स कोटा से आने वाले कैंडिडेट्स के पास अच्छा मौका है. दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. साउदर्न रेलवे ( Southern Railway ) ने खेल कोटा (Sports Quota) के तहत नौकरी के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. अगर वे पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, तो उनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक कैंडिडेट्स दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022 के लिए साउदर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन के लिए लास्ट डेट 
स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स 2 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स बिना देर किए फटाफट आवेदन कर दें. 


वैकेंसी डिटेल
संगठन- रेलवे भर्ती सेल- दक्षिणी रेलवे
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्र सरकार के खेल कोटा के तहत कुल  21 पदों को भरा जाना है. 
इन विभिन्न पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को चेन्नई में पोस्टिंग दी जाएगी. 


एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, महिला, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपये तय है.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास 7वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 2 और 3 के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. 
7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 4 और 5 के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
इसके साथ ही इन पदों पर सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को खेल पात्रता मानदंड में फिट होना चाहिए.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी इस प्रकार सैलरी दी जाएगी. 
लेवल 2 - 19, 900 रुपये प्रतिमाह 
लेवल 3 - 21, 700 रुपये प्रतिमाह 
लेवल 4 - 25, 500 रुपये प्रतिमाह 
लेवल 5 - 29, 200 रुपये प्रतिमाह