Veterinary Assistant Surgeon Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तो आपके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. आपको बता दें कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने वैकेंसी निकाली है. आयोग ये भर्तियां पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन (CLASS-A & B) के पदों पर करने जा रहा है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग (TSPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 185 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन कुल पदों में से 170 रिक्तियां पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (ग्रुप-ए) के पद के लिए हैं और 15 रिक्तियां पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (ग्रुप-बी) के पद के लिए हैं. 


ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट
वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है. ऐसे में कैंडिडेट्स जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर दें. आखिरी तारीख का इंतजार न करें. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होना चाहिए.


एज लिमिट
वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 44 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 200 रुपये और 120 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं.
अब 'न्यू रजिस्ट्रेशन ओटीआर' पर जाएं और रजिस्ट्रेशन की प्रोससे पूरी करें. 
अब लॉगिन करें और जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है, उसके लिए फॉर्म भरें.
इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.