AIIMS Recruitment 2023: मेडिकल डिग्री होल्डर्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. एम्स जोधपुर ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 114 पद भरे जा रहे हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो कि जल्द ही समाप्त होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में योग्य अभ्यर्थी इतने शानदार मौके को हाथ से न जाने दें और फौरन आवेदन कर दें. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर विजिट करें. यहां इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है...


इतने पदों पर होनी है नियुक्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एम्स जोधपुर में सीनियर रेसिडेंट के कुल 114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


इस तारीख तक करें अप्लाई
एम्स जोधपुर सीनियर रेसिडेंट पदों के लिए 3 फरवरी 2023 तक आवेदन करने का समय है. अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स बिना देरी के फटाफट आवेदन कर दें. 


एज लिमिट
एम्स जोधपुर में निकली भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है. हालांकि, एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल, ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल तक की छूट दी गई है.


एप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये भरना होगा. जबकि, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये आवेदन फीस है. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सीनियर रेसिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास भर्ती के लिए संबंधित डिसिप्लिन में मेडिकल में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें. 


सिलेक्शन प्रोसेस
सीनियर रेसिडेंट पदों पर चयन के लिए दो राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें रिटन एग्जाम और इंटरव्यू राउंड शामिल हैं. फाइनल सिलेक्शन में रिटन एग्जाम को 40 प्रतिशत, एकेडमिक रिकॉर्ड को 30 प्रतिशत और इंटरव्यू को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.


भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें