Assam Police Recruitment 2023: ऐसे युवा जो असम पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, असम स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB) कॉन्स्टेबल के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो 22 फरवरी तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक करें अप्लाई
असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2023 है. 


ये रही वैकेंसी डिटेल
असम पुलिस भर्ती अभियान के तहत कुल 316 पदों को भरा जाना है. इनमें कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन) के 262 पद, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 3 पद, कॉन्स्टेबल (डिस्पैच राइडर) के 9 पद, कॉन्स्टेबल (हैंडीमेन) के 2 पद, कॉन्स्टेबल (मैसेंजर) के 14 पद और कॉन्स्टेबल (कारपेंटर) के 3 पद शामिल हैं. वहीं, सब-ऑफिसर का 1 पद और इमरजेंसी रेस्क्यूअर के 39 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.


एज लिमिट
असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को सब-ऑफिसर पदों के लिए 20 से 24 के बीच होनी चाहिए. जबकि, अन्य पदों के लिए 18 से 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से H.S.L.C या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. 


चयन प्रक्रिया
असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के तहत अभ्यर्थियों के चयन के लिए, उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को लिखित और मौखिक परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. 


सैलरी 
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को वेतनमान 14,000 - 60,500 रुपये (पे बैंड नंबर 2) दिया जाएगा. 


एप्लीकेशन फीस
सबसे अच्छी बात यह है कि असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए किसी अभ्यर्थी को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. 


असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाएं, यहां 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.
अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें.
पद का चयन करें, फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.


असम पुलिस भर्ती 2023 आवेदन की डायरेक्ट लिंक पर जानें के लिए क्लिक करें