Gujarat Public Service Commission: गुजरात (Gujarat) में सरकारी नौकरी (Government Job) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात सिविल सेवा क्लास -1 और क्लास-2 के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गुजरात लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित कर एक जानकारी दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर निकली भर्ती
गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 108 हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त 2022 से हो चुकी हैं.


 आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2022 हैं. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो लास्ट डेट का इंतजार न करें और फौरन अप्लाई कर दें. 


नौकरी के लिए Financial Advisor है बेहतर ऑप्शन, जानिए कैसे बनाएं इसमें करियर


पदों का विवरण
गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सहायक राज्य कर आयुक्त के 28 पद हैं. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के 4 पद और समाज कल्याण अधिकारी का 1 पद हैं. इसके अलावा जिला निरीक्षक भूमि अभिलेख के 6 पद और  सहायक निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का 1 पद हैं. वहीं, मुख्य अधिकारी के 12 और राज्य कर अधिकारी के 50 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. 


जरूरी शैक्षणिक योग्यता
गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना चाहिए.


चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का सेलेक्शन दो स्टेप्स में किया जाएगा. इसमें प्रीलिम्स और मेन एग्जाम के तहत रिटर्न और पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा, इसके परिणामों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.


FCI recruitment 2022: मैनेजर के 113 पदों के लिए आवेदन की शुरुआत, यहां जानें भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल