नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी GPSSB की ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in और ojas.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों की संख्या : 3437
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 28 जनवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 फरवरी 2022


योग्यता
अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. साथ ही गुजरात सिविल सेवा वर्गीकरण और भर्ती (सामान्य) नियम, 1967 में निर्धारित अनुसार, कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को गुजराती या हिंदी या दोनों का नॉलेज होना चाहिए.


आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें, इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


WATCH LIVE TV