Haryana Police Bharti 2022: हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी करने का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, फरीदाबाद में 141 स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स की भर्ती की जानी है. आपको बता दें कि  ये भर्तियां हरियाणा पुलिस अधिनियम 2007  की धारा 21 के तहत होनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2022 है. इस भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स को पुलिस आयुक्त ऑफिस, सेक्टर 21 फरीदाबाद में सेना शाखा से कॉन्टैक्ट करना होगा. आपको बता दे कि आवेदन फॉर्म की चेंकिग 16 सितंबर के बाद शुरू होगी. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होगी.


सिपाही के कुल 141 पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
अभ्यर्थी सेना  और सीएपीएफ के एक्स सर्विसमैन और भंग की गई एचएसआईएसएफ/एचएपी (HSISF/HAP) बटालियन के एक्स सर्विसमैन, फरीदाबाद पुलिस को आवंटित 141 विशेष पुलिस अधिकारी की वैकेंसी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने सिपाही के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 


शैक्षणिक योग्यता
हरियाणा पुलिस में भर्ती के इच्छुक युवाओं को 12वीं पास होना जरूरी है.


ऐज लिमिट
इस भर्ती के लिए  अभ्यर्थियों की कम से कम उम्र 25 साल और अधिकतम 50 साल हो. 


चयन प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस की इस भर्ती में एक्स सर्विसमैन के लिए भर्ती के समय कोई रिटर्न और फीजिकल टेस्ट नहीं होगा. अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. 


वेतन
एक्स सर्विसमैन कर्मचारी एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किए जाएंगे. जिनका वेतन 18,000 रुपये प्रतिमाह होगा.