Punjab And Haryana High Court Clerk Recruitment 2022: ऐसे अभ्यर्थी जो पंजाब और हरियाणा में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनके पास शानदार मौका है. दरअसल, पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में कई पदों पर भर्ती निकली है. न्यायालयों में कर्मचारी की केंद्रीकृत भर्ती के लिए सोसायटी ने क्लर्क के  कुल 390 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है. भर्ती से संबंधित पूरी डिटेल के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है. 


आवेदन करने की लास्ट डेट
पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2022 है. 


कुल वैकेंसी
हाई कोर्ट में क्लर्क के कुल 390 पदों पर भर्ती निकली है. 


कब होगी परीक्षा
पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों में क्लर्क के पदों परल निकली भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2022 में किया जाएगा. 


जानें कितनी रखी गई है कैंडिटेट्स के लिए एज लिमिट
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों आयु सीमा 18 से 42 साल निर्धारित की गई है. वहीं, एससी, एसटी कैटेगरी अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 47 साल रखी गई है. 


आवेदन शुल्क
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 825 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को फीस के रूप में 625 रुपये देने होंगे. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स, साइंस के अन्य विषय में ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स एक विषय के रूप में हिंदी के साथ 10वीं पास हो. साथ ही कंप्यूटर में दक्षता होना भी जरूरी है. 


भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें