HP High Court Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (HP High Court) में भर्ती निकली है.  हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 444 खाली पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेगा. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लास-3 और 4 के इन पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
शिमला हाई कोर्ट ने यह विज्ञापन 14 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया है. इसके मुताबिक क्लास-3 के पदों - प्रोटोकॉल ऑफिसर, क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आइटी) के पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं, क्लास-4 के पदों प्रॉसेस सर्वर, चपरासी, अर्दली, चौकीदार, चपरासी-कम चौकीदार, सफाई कर्मचारी, चौकीदार-कम-सफाई कर्मचारी और ड्राइवर के पदों को भरा जाएगा.   


आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिट कर सकेंगे.  


ऑफिशियल वेबसाइट 
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की राज्य की जिला अदालतों में क्लास 3 और क्लास 4 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर दी गई से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी एचपी हाईकोर्ट के भर्ती पोर्टल hphcrecruitment.in पर जाएं और यहां ऑनलाइन आवेदन करें. 


आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 340 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.


योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. 


आयु सीमा
सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 14 सितंबर 2022 को 18 वर्ष से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, राज्य के रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. 


इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.