नई दिल्ली: Highest Salary Jobs: नौकरी करने से पहले किसी भी व्यक्ति के दिमाग में सबसे पहला सवाल सैलरी का आता है. आज के आधुनिक युग में जब पैसे का अपना बड़ा महत्व है, तब अधिक सैलरी वाली नौकरी सबको रिझाती है. ऐसे में ये सवाल भी उठाता है कि ऐसी कौन-सी नौकरियां हैं, जिनमें जबरदस्त वेतन मिलता है. आइए जानते हैं पांच ऐसी ही नौकरियों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बिजनेस एनालिस्टिक (Business Analytics)- गणित में अच्छे छात्र इस फील्ड में करियर बना सकते हैं. खास कर वे जिनकी सांख्यकी और प्रायकिता जैसे विषयों पर पकड़ है. बता दें कि भारत और विदेशों में Data & Business Analytics का कोर्स कराया जाता है. जिसमें 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन लिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 6-8 लाख के बीच होती है. मिड लेवल में 15 लाख रुपये तक सालाना मिलते हैं. वहीं, अनुभवी लोग 25 लाख या उससे अधिक भी चार्ज करते हैं. 


2.इनवेस्टमेंट बैंकर (Investment Bankers)- बड़ी कंपनियों में इनवेस्टमेंट बैंकर की भारी डिमांड होती है. दरअसल, ये लोग कंपनियों को पूंजी जुटाने में मदद करते हैं. टॉप मैनेजमेंट को वित्तीय सलाह भी देते हैं. इस फील्ड में आने वाले युवाओं के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या फाइनेंस आदि किसी संबद्ध स्टडी फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फील्ड की शुरुआती दौर में 12 लाख रुपये सालाना वेतन मिलता है. वहीं, अनुभवी लोग 50 लाख सालाना तक कमा लेते हैं. 


3.ऐप डेवलपर (App Developer)- आज के दौर में हर किसी भी विषय में आपको ऐप्स मिल जाएंगे. समाचार से लेकर ई-कॉमर्स ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. जब कंपनियां ऐप लॉन्च करती हैं, तो इसके लिए ऐप डेवलपर की जरूरत पड़ती है. इस फील्ड में आने के लिए  ऐप डेवलपमेंट का कोर्स करना पड़ता है. बताया जाता है कि ऐप डेवलपर्स की शुरुआती सैलरी 6-8 लाख सालाना होती है. वहीं, अनुभवी लोग 60 लाख सालाना तक कमा लेते हैं. 


4.चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant)- आज भी चार्टड एकाउंटेंट की बड़ी डिमांड है. चार्टर्ड एकाउंटेंट लोगों या कंपनियों को टैक्स मैनेजमेंट और वित्तिया प्रबंधन की सलाह देते है. इस फील्ड में आने के लिए CA की परीक्षा पास करनी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो CA की शुरुआती सैलरी 5 लाख रुपये सालाना होती है. वहीं, अनुभवी लोग 25 लाख सालाना तक कमा लेते हैं. 


5. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)- इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण हथियार बन गया है. कंपनियों से लेकर सेलिब्रिटी और नेता अपने लिए सोशल मीडिया मैनेजर हायर करते हैं. इस फील्ड में आने के लिए कम्युनेकेशन की डिग्री लेनी होती है. साथ ही साथ SMO का भी कोर्स किया जा सकता है. बताया जाता है कि इस फील्ड के लोग 4 लाख से लेकर 18 लाख रुपये सालाना कमाई कर लेते हैं.