HPCL Recruitment 2023: अगर आपको टेक्नीशियन के तौर पर एक बेहतरीन जॉब की तलाश हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. भारत सरकार की महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. दरअसल, एचपीसीएल भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो 25 फरवरी तक जारी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कुल 60 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसमें असिस्टेंट टेक्नीशियन (Assistant Technician), असिस्टेंट बॉयलर टेक्नीशियन (Assistant Boiler Technician), असिस्टेंट फायर एवं सिक्योरिटी ऑपरेटर (Assistant Fire & Safety Operators) और असिस्टेंट मेंटेनेंस टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Maintenance Technician) के पद शामिल हैं. 


अगर आप भी इनमें से किसी पद पर आवेदन करने की योग्यता और दिलचस्पी रखते हैं तो जल्द से जल्द एप्लीकेशन कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया बंद होने में अब चंद दिन ही बाकी हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
एचपीसीएल भर्ती 2023 के तहत आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2023 है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के जरिए कुल 60 पदों रिक्त पदों को भरा जाना है, जिनमें से सहायक टेक्नीशियन के 30 पद, सहायक बॉयलर टेक्नीशियन के 7 पद के लिए हैं, सहायक अग्नि एवं सुरक्षा ऑपरेटर और सहायक टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) रखरखाव के पद के 18 पद शामिल हैं. 
 
निर्धारित आयु सीमा
एचपीसीएल मुंबई रिक्रूटमेंट ड्राइव 2023 के तहत आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, भूतपूर्व सैनिक, ओबीसी-एनसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को  590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं.
होम पेज पर 'Careers tan' पर क्लिक करें और उसके बाद 'Job Openings' पर क्लिक करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
अब आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. 
भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.