HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा में टीचिंग फील्ड में करियर बनाने का सपना देख रखे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. ऐसे अभ्यर्थी जो टीजीटी के पदों पर भर्ती की राह देख रहे थे उनके लिए शानदार अवसर है. दरअसल, हरियाणा बेसिक शिक्षा विभाग की ग्रुप सी सेवाओं के तहत विभिन्न विषयों के लिए कुल 7471 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (Trained Graduate Teachers) के पदों पर भर्ती निकली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 अक्टूबर 2022 से होगी. आयोग ने हरियाणा टीजीटी भर्ती 2022 (HSSC TGT Recruitment 2022) का विज्ञापन 27 सितंबर 2022 को जारी कर दिया है. इस विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 26 अक्टूबर 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं...


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 26  अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 150 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क भुगतान के साथ एप्लीकेशन 28 अक्टूबर 2022 तक जमा करना होगा.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
हरियाणा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
मैट्रिक या हायर लेवल तक हिंदी/संस्कृत एक विषय के तौर पर पढ़ा हो. 
इसके अलावा अभ्यर्थियों को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए.
आपको बता दें कि इस भर्ती अधिसूचना में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को वांछित योग्यता में सम्मिलित नहीं किया गया है.


आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए. हालांकि, हरियाणा  सरकार के नियमों के अनुसार राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जातियों (ए), पिछड़ी जातियों (बी), दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों  को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी मिली है. 


HSSC TGT भर्ती 2022 नोटिफिकेशन लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें.