University of Hyderabad Recruitment Faculty 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. दरअसल,  हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी (Hyderabad Faculty Recruitment 2022) निकाली है. आपको बता दें कि यह भर्ती हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University) ने रोजगार समाचार (05 नवंबर-11 नवंबर 2022) में निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uohyd.ac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 नवंबर है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए लिए अप्लाई करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी अच्छे से पढ़ लें. 


वैकेंसी डिटेल
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 38 पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में से प्रोफेसर के 14 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर  के 20 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.  


महत्वपूर्ण तारीखें
प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास केवल 10 नवंबर 2022 तक का समय है. ऐसे में फटाफट इसके लिए आवेदन कर दें. 
वहीं, आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 है. 


ऑफिशियल वेबसाइट


आवेदन के लिए योग्यता
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के संबंध में और अधिक डिटेल जानने के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर लें. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप हैदराबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://uohyd.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर टीचिंग/गेस्ट फैकल्टी सेक्शन में जाएं.
अब उस अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जहां बैकलॉग आरक्षित शिक्षण पदों के लिए रोजगार अधिसूचना; समय सीमा: 17-11-2022 होम पेज पर प्रदर्शित करता है.
यहां आपको हैदराबाद यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 की पीडीएफ एक नई विंडो में प्राप्त होगी.
अब इस पीडीएफ नोटिस को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.