IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना की तरफ से अग्निवीर वायु भर्ती 2023 (IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अग्निवीर वायु (Agniveer Vayu) की ऑफिशियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाकर शाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत कराई जा रही है. इसमें अभ्यर्थियों का सेलेक्शन 4 साल के लिए ही होगा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IAF Agniveer Vayu Exam Date: इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
भारतीय वायु सेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 07 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए 23 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक किया जाएगा.


IAF Agniveer Vayu Application Fees: आवेदन शुल्क 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.


IAF Agniveer Vayu Age Limit and Eligibility: अधिकतम आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 17.5 साल से ज्यादा और 21 साल से कम होनी चाहिए. बता दें कि, अभ्यर्थी के उम्र की गणना जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. 


इसके अलावा इन पदों के लिए आवदेन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास कक्षा 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश विषय होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए.


IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023: जानें कैसे करें अप्लाई


1. अभ्यर्थी सबसे पहले अग्निवीर वायु की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.


2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.


3. अब आप Indian Airforce Agniveers Agnipath Vayu Star Intake 01/2023 Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.


4. इसके बाद आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.


5. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.


6. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.