नई दिल्ली: IAS Interview Questions: किसी से भी पूछा जाए कि देश की सबसे कठिन परीक्षा कौन-सी है, तो जवाब आएगा IAS. इस बात में कोई शक नहीं है, UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश ही नहीं दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसके वाबजूद हर साल देश के कोने-कोने से लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं. इनमें  से कुछ ही ऐसे मेधावी होते हैं, जो सभी चरण क्लियर करते हुए मेरिट लिस्ट में भी नाम बना लेते हैं. वही, IAS अधिकारी बनते हैं और ब्यूरोक्रेसी का हिस्सा भी बनते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, परीक्षा के सभी चरण को सफलतापूर्वक पास करना आसान नहीं है. सबसे पहले परीक्षा प्रीलिम्स में होती है, जहां कई विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. इसके बाद मेंस में अभ्यर्थी के विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. फिर आता है इंटरव्यू. बताया जाता है कि इंटरव्यू के लिए एक पैनल बैठती है, जो अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई किस्म के सवाल पूछती है. कई बार ये सवाल अभ्यर्थी के विषय से भी परे होते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं. आप भी अपना ज्ञान परख सकते हैं...


सवाल: किस देश के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छप चुकी है? 
जवाब:  इंडोनेशिया ( 2008 के बाद से चलन में नहीं)


सवाल:  दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल, जो कागज से पतला और स्टील से मजबूत है. नाम बताइए? 
जवाब:  ग्राफीन 


सवाल:  दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है? 
जवाब:  ब्राजील


सवाल: वाट्सअप किस साल लॉन्च किया गया था? 
जवाब:  2009


सवाल: किस देश को 'सूर्योंदय का देश' कहा जाता है?
जवाब:  जापान


सवाल: GPS का  फुल फार्म क्या होता है?
जवाब:  ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम 


सवाल:  UPSC की स्थापना कब हुई थी? 
जवाब:   1 अक्टूबर 1926