नई दिल्ली. राष्ट्रीय बैंकों में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बैंकिंग ऑफ पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से राष्ट्रीय बैंकों में भर्तियां की जा रही हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 4135 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के तहत होंगी. भर्ती के लिए आवेदन  की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैक्षिक योग्यता 
इस भर्ती के लिए किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी. 


आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन से पहले नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स पढ़ लें, क्योंकि IBPS की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर  किया जाएगा.


ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनेरेट करें.
- इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें.
- फॉर्म एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें.


WATCH LIVE TV