नई दिल्ली: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से देशभर के ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत 8,106 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 तय की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
1. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) -  18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक
2. प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख - अगस्त 2022
3. प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का समय - सितंबर 2022 में
4. मेंस परीक्षा की तारीख: सितंबर 2022


RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड


योग्यता और आयु सीमा
1. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) - अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


2. ऑफिसर स्केल 1 - अभ्यर्थी किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो. साथ ही उसकी आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.


3. ऑफिसर स्केल 2 - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. निर्धारित विषयों में ग्रेजुएट को वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 1 जून 2022 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


4. ऑफिसर स्केल 3 - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीई (B.E)/बीटेक (B.Tech) या एमबीए (MBA) किया होना अनिवार्य है. हालांकि, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता देखी जाएगी. इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 1 जून 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपए जमा करने होंगे.