IBPS; स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों के लिए आज आवेदन करने की आखिरी तारीख, इस दिन होगी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा
IBPS SO Recruitment 2022: ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 24 दिसंबर और 31 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का आयोजन 29 जनवरी, 2023 को किया जाएगा.
IBPS SO Recruitment 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की तरफ से आज यानी 21 नवंबर, 2022 को आईबीपीएस एसओ भर्ती 2022 (IBPS SO Recruitment 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा. जो अभ्यर्थी विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 710 पदों को भरेगा.
बता दें कि आपके आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2022 तक है. जबकि, ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख भी 21 नवंबर, 2022 ही है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IBPS SO Recruitment 2022: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए आईबीपीएस एसओ रिक्रूटमेंट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
5. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. अब आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
इस दिन होगी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा
आपको बता दें कि ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 24 दिसंबर और 31 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का आयोजन 29 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.