ICMR ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
ICMR द्वारा 150 लोगों को फैलोशिप दिया जाएगा,
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप के 150 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए 27 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसीज डिटेल
आईसीएमआर द्वारा 150 लोगों को फैलोशिप दिया जाएगा, जिसमें 120 फैलोशिप बायोमेडिकल साइंस से जुडे़ कैंडिडेट्स ( माइक्रोबायोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक्स, ह्यूमन बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोफिजिक्स, इम्यूनोलॉजी, फार्माकोलॉजी, नर्सिंग, जूलॉजी, बॉटनी, एंवॉयर्नमेंटल साइंस, वेटेरिनरी मेडिसिन आदि) को दिया जाएगा, जबकि 30 फैलोशिप सोशल साइंसेज (साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस, सोशल वर्क, पबिल्क हेल्थ आदि) के कैंडिडेट्स को दिया जाएगा.
क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से एमएससी/एमए या इसके समकक्ष डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है. ये कैंडिडेट्स 50 प्रतिशत अंकों के साथ भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु-सीमा
आईसीएमआर के जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान है और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु-सीमा में 3 साल की छूट दी गई है.
एग्जाम का पैटर्न
इसमें कंप्यूूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) एग्जाम होगा. यह एग्जाम 12 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना और जमा करना होगा. कैंडिडेट्स को अपनी डीटेल्स भरनी होती है और एप्लीकेशन फॉर्म पर हालिया फोटोग्राफ और एप्लीकेशन फॉर्म की स्कैन की हुई कॉपियां अपलोड करनी होती है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए http://pgimer.edu.in/PGIMER_PORTAL/PGIMERPORTAL/home.jsp या फिर https://icmr.nic.in/ साइट पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है. इसके साथ ट्रांजेक्शन चार्ज भी कैंडिडेट्स को देना होगा. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1200 रुपए+ ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा. कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट और नोटिफिकेशंस को जरूर देख लें.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मई, 2020
एग्जाम की तिथि: 12 जुलाई, 2020
वेबसाइट:https://icmr.nic.in/