अगर नहीं मिल रही है जॉब, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म से ऐसे कर सकते हैं कमाई
अगर नई नौकरी नहीं मिल रही है, तो पार्टटाइम अर्निंग (part time earnings) के लिए डिजिटल प्लेफॉर्म (digital platforms) की मदद ले सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. अगर आप भी नौकरी जाने से परेशान हैं और कमाई का कोई जरिया नहीं सूझ रहा है तो घबराएं नहीं. आप चाहें तो पार्टटाइम अर्निंग (part time earnings) के लिए डिजिटल प्लेफॉर्म (digital platforms) की मदद ले सकते हैं. वैसे भी आज के दौर में ऑनलाइन अर्निंग (online earning) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर आप कोई भी टैलेंट है, तो फिर घर बैठे इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर कमाई कर सकते हैं. आजकल ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं
वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी
आजकल बहुत सारी कंपनियां वर्चुअल असिस्टेंट को हायर कर रही हैं. वर्चुअल असिस्टेंट का काम भी ऑफिस में मौजूद पर्सनल असिस्टेंट की तरह ही होता है. इसमें अलग-अलग एडमिनिस्ट्रेटिव काम होते हैं, जैसे कि मीटिंग शेड्यूल करना, फोन कॉल, डेटा एंट्री के साथ दूसरे कार्य भी शामिल होते हैं. इसमें हायरिंग के लिए उन लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती हैं, जिनके पास एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों का अनुभव होता है. वर्चुअल असिस्टेंट के लिए बेहतर कम्युनिकेशन स्किल बहुत जरूरी है. कई बार ऑफिस टाइम के मुताबिक ही उपस्थित रहना होगा. वर्चुअल असिस्टेंट्स क्लाइंट के साथ काम करके उन्हें उनके बिजनेस में मदद करते हैं. वर्चुअल असिस्टेंट जॉब को सर्च करने के लिए आप इलांस (Elance. Com), जर्टुअल (Zirtual.com), बेलेय (https://belaysolutions.com), फेंसीहैंड्स (https://www.fancyhands.com) पर जाकर कोशिश कर सकते हैं
फ्रीलांस राइटिंग जॉब्स
आज के दौर में बहुत सारे यूजर ऐसी नौकरी की तलाश में हैं, जो घर से ही हो सके. ऐसे में फ्रीलांस राइटिंग जॉब एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. खासकर जो लोग टैलेंटेड हैं, उनके लिए फ्रीलांस काम तलाश करना मुश्किल नहीं होता है. अच्छी बात यह है कि इससे घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है. अगर आप कंटेंट राइटिंग में माहिर हैं, तो फिर कॉन्टेना (https://www.contena.co), ऑल फ्रीलांस राइटिंग (https://allfreelancewriting.com), पबलॉफ्ट (https://publoft.com) जैसी साइट्स पर राइटिंग से जुड़ी फ्रीलांस काम की तलाश कर सकते हैं.
अगर आप दूसरी फील्ड से जुड़ी फ्रीलांस जॉब्स को खोजना चाहते हैं, तो फिर आप आउटफीवर (Outfiverr.com), अपवर्क ( upwork.com), फ्रीलांसर( freelancer.com), वर्क हायर (worknhire.com), फ्लैशजॉब्स (www.flexjobs.com), क्लाउड पीप्स (www.cloudpeeps.com), पीपल पर ऑवर (www.peopleperhour.com) जैसी साइट्स पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर पार्ट टाइम, फुल टाइम, टेंपररी आदि जॉब्स को सर्च किया जा सकता है.
LIVE LINK