IGNOU Jobs: इग्नू में कई पदों पर की जाएंगी भर्तियां, 15 फरवरी को होगा Campus Placement 2023 का आयोजन
IGNOU Campus Placement: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली स्थित मुख्यालय में 15 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं.
IGNOU Campus Placement 2023: अगर आप इग्नू में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है. दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करने जा रहा है. कैंपस प्लेसमेंट IGNOU Campus Placement 2023) का आयोजन यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर (IGNOU Delhi Head Office) में किया जाना है, जिसके लिए 15 फरवरी 2023 की तारीख निर्धारित की गई है.
इस कैंपस प्लेसमेंट के जरिए कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव (Customer Service Executive), कॉपी एडीटर (Copy Editor), टेक्निकल राइटर (Technical Writer Post) पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्तियां की जाएगी. यहां हम आपको इस कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं.
कैंपस प्लेसमेंट की तारीख
इग्नू 15 फरवरी 2023 को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होना है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए तैयारी कर लें, क्योंकि आपके पास केवल 4 दिनों का समय है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इग्नू कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री की योग्यता मांगी गई है.
वहीं, कॉपी एडिटर, टेक्निकल राइटर पद के लिए इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है.
अभ्यर्थियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इग्नू के दिल्ली मुख्यालय स्थित बाबा साहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. इस कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
आयु सीमा
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 28 से कम होनी चाहिए.
कॉपी एडिटर और टेक्निकल राइटर पदों के लिए आवेदनक करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
सिलेक्शन प्रोसेस के तहत अभ्यर्थियों को दो राउंड से होकर गुजरना होगा, जिसमें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड शामिल है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित अभ्यर्थी को सैलरी के तौर पर 22,520 रुपये प्रतिमाह और अन्य भत्ते दिए जाएंगे.