नई दिल्ली. डाक विभाग में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय डाक विभाग की तरफ से देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 38926 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 38 हजार से अधिक जीडीएस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 2 मई 2022 से शुरू हो गई है. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून 2022 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. 


डाक विभाग जीडीएस भर्ती के लिए योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल, सेकेंड्री, माध्यमिक) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.