AFCAT 2022-23: भारतीय वायु सेना की तरफ से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (AFCAT 2023) के लिए आज 1 दिसंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जो इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज से इन ऑफिशियल वेबसाइट careerairforce.nic.in या afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2022 तय की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी. बता दें कि वायु सेना में यह भर्ती साल में 2 बार "जून और दिसंबर" में निकलती है. वहीं इसकी भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी और अगस्त महीने में किया जाता है.


शैक्षिक योग्यकता 
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे शैक्षिक योग्यकता से जुड़ी सभी डिटेल जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.


अधिकतम आयु सीमा
- फ्लाइंग ब्रांच के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी यानी आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2000 से 01 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो.


- इसके अलावा ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए भी अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. हालांकि, इनके लिए आवेदक का जन्म 02 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2004 के बीच हुआ होना चाहिए.


चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन AFCAT परीक्षा के जरिए किया जाएगा. हालांकि, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच वाले अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट भी देना होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट AFCAT और AFSB में प्रदर्शन के आधार पर जारी की जाएगी.


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि, एनसीसी स्पेशल एंट्री वालो को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.