IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022: 10वीं, 12वीं पास के लिए वायुसेना में जाने का शानदार मौका, ये रही डिटेल्स
IAF Agniveer vayu Recruitment 2022: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स यहां दी जा रही है...
IAF Agniveer vayu Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो इंडियन एयरफोर्स जॉइन करना चाहते हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की ओर से अग्निवीर वायु के पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई पदों को भरा जाएगा.
ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से होने जा रही है. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से होने जा रही है.
जबकि, ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए कैंडिडेट्स के पास केवल 23 नवंबर 2022 तक का ही समय है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कम ही दिन मिलेंगे. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट से पहले ही, फटाफट से आवेदन कर दें.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10 + 2 या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
आयु सीमा
इंडियन एयरफोर्स में निकली भर्ती के तहत इन पदों पर 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच जन्म लेने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन करने योग्य है. नामांकन की डेट के मुताबिक कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 21 साल निर्धारित की गई है.