नई दिल्ली. Indian Army Bharti : भारतीय सेना ने सिपाही (Sol GD), सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (Sol CLK/ SKT) और सिपाही ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए 31 अक्टूबर को निर्धारित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) को रद्द कर दिया है. इंडियन आर्मी की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, विभाग की तररफ से अभी परीक्षा की नई तारीखों का एलान नहीं किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर चेक करते रहें, क्योंकि एग्जाम की डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले दी जाएगी.


आपको बता दें कि सेना भर्ती रैलियों में फिट पाए गए अभ्यर्थियों यानी भर्ती रैली चयनित अभ्यर्थियों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का आयोजन किया जाता है. भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रैलियों का आयोजन किया गया था.


एग्जाम डेट जारी करने के बाद भारतीय सेना की तरफ से एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. 


WATCH LIVE TV