नई दिल्ली. भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) के पदों पर हर साल हजारों की संख्या में भर्तियां की जाती है. ये भर्तियां भारतीय सेना की तरफ से हर राज्य में आयोजित की जाती है, इन भर्तियों में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य होते हैं. इस समय भी भारतीय सेना की तरफ से कई राज्यों में भर्तियां की जा रही हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य युवा भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश भर्ती रैली- भारतीय सेना की तरफ से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 5 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 6 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर चेक कर सकते हैं.


इसके अलावा भारतीय सेना की तरफ से पालमपुर में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. यह भर्ती एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर के ग्राउंड में होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर चेक कर सकते हैं.


आर्मी भर्ती रैली रोहतक- भारतीय सेना की तरफ से हरियाणा के रोहतक में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी इस लिंक https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर क्लिक करके देख सकते हैं.


आर्मी भर्ती रैली दिल्ली- भारतीय सेना की तरफ से दिल्ली में भी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. यह रैली 6 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


आर्मी भर्ती तमिलनाडु- भारतीय सेना की तरफ से तमिलनाडु के चेन्नई में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.


महाराष्ट्र भर्ती रैली- भारतीय सेना की तरफ से महाराष्ट्र के लातूर, अहमदनगर और पुणे सहित कई राज्यों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


यूपी आर्मी भर्ती रैली- भारतीय सेना की तरफ से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बनारस सहित कई जिलों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर 21 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अन्य राज्यों की भर्ती रैली से जुड़ी डिटेल्स अभ्यर्थी https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


WATCH LIVE TV