नई दिल्ली. भारतीय सेना की तरफ से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2022 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. हालांकि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
- फाइनल सबमिट करें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 


आवेदन की योग्यता
भारतीय नौसेना 10+2 बी.टेक योग्यता:
10+2 पीसीएम में 70% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% के साथ जेईई मेन 2021 की परीक्षा शामिल होना अनिवार्य है.


भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी योग्यता
कंप्यूटर साइंस में BE/B.Tech/M.Tech/CSE/ IT/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सिक्योरिटी/सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग/डेट एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या MCA के साथ BCA/B.Sc in CS/ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ आईटी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह दो चरणों वाली चयन प्रक्रिया है. स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में जाएंगे. मेडिकल परीक्षा - यह उन लोगों के लिए आयोजित की जाएगी जो स्टेज पास करते हैं एसएसबी की ओर से मेडिकल रूप से फिट घोषित अभ्यर्थियों को सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन, योग्यता के क्रम में ट्रेनिंग के लिए एक ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा.