Indian Army Recruitment Rally 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन आर्मी में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडियन आर्मी (Indian Army) में सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (Soldier Technical Nursing Assistant) और नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी (Nursing Assistant Veterinary) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इंडियन आर्मी के हेडक्वॉर्टर रिक्रूटिंग जोन लखनऊ की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से हो चुकी है, वहीं इसके लिए आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती रैली के यूपी और उत्तराखंड के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
आर्मी में इन पदों के लिए आवेदन  4 नवंबर 2022 तक किया जा सकता है.  
सेना भर्ती रैली 10 से 24 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.
भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2022 को जारी किए जाएंगे. यह रैली डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स के ईमेल पर भी भेजे जाएंगे. 


जरूरी शैक्षिक योग्यता
सेना भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक होना जरूरी है.


एज लिमिट
सेना भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा साढ़े 17 साल से 25 साल निर्धारित की गई है. 


शारीरिक मापदंड
दौड़- 5 मिनट 25 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ जरूरी है.
बीम पुल अप्स - 10 (40 अंक), 9 (33 अंक), 8 (27 अंक), 7 (21 अंक) और 6 पुल अप्स (16 अंक)
9 फीट की डिच-क्वॉलिफाइंग
जिगजैग बैलेंसिंग