Indian Army Recruitment: आर्मी ने TGC 137 Bharti का नोटिफिकेशन किया रिलीज, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई
Indian Army TGC 137 Recruitment 2022: भारतीय सेना ने टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स जुलाई 2023 के लिए एक नोटिस रिलीज कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 नवंबर 2022 से होने जा रही है. यहां जानें टीजीसी 137 से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
Indian Army TGC 137 Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. दरअसल, भारतीय सेना ने तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम जुलाई 2023 के जरिए भर्ती के लिए एक नोटिस रिलीज कर दिया है.
जुलाई 2023 से शुरू होने वाले 137वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 नवंबर 2022 से होने जा रही है. कैंडिडेट्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकेंगे.
आवेदन की लास्ट डेट
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडियन आर्मी के टीजीसी 137 कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित डिग्री होनी जरूरी है.
इसके अलावा इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
टीजीसी 137 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है.
इन देशों के अभ्यर्थी भी कर सकेंगे अप्लाई
टीजीसी 137 के लिए भारतीय कैंडिडेट्स के अलावा भारतीय मूल के पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका के साथ ही पूर्वी अफ्रीकी देशों जैसे केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया व वियतनाम से भारत में स्थायी तौर पर बसने आए कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
इस आधार पर मिलेगी एसएसबी डेट
इंडियन आर्मी प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद कैंडिडेट्स को सेंटर का एलॉटमेंट ईमेल के जरिए करेगी. केंद्र एलॉटमेंट के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकेंगे. सके बाद उन्हें एसएसबी डेट सेलेक्ट करना होगा. यह पहले आओ पहले पाओ पर आधारित होगा.
ऐसे करें आवेदन
टीजीसी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद अभ्यर्थी अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
अब अपनी फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सब्मिट कर दें.
आगे की प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.