इंडियन आर्मी में महिला अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए.
नई दिल्ली. भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन आर्मी में सैनिक जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जिन महिला अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 जुलाई तक आवेदन कर दें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के पास 45 फीसदी अंकों या C2 ग्रेड के साथ 10वीं पास होने चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए रैली का आयोजन, लखनऊ, अंबाला, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में किया जाएगा.
WATCH LIVE TV