IOCL Latest Jobs: ऐसे मौके कम ही आते हैं जब अच्छी नौकरी के अवसर मिले. वहीं, अगर आप भी किसी बेहतरीन जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) में नौकरी की भरमार है. सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 3 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.


जरूरी योग्यता
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के तहत 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1760 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.  


आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है. 


यहां होगी कैंडिडेट्स की पोस्टिंग
रिटन टेस्ट में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होने पर उन्हें देशभर में इन स्थानों पर पोस्टिंग दी जा सकती है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम, सिक्किम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में पोस्टिंग दी जाएगी.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं.
इसके बाद 'नया क्या है' रिफाइनरी डिवीजन के तहत 'अप्रेंटिस' पर जाएं.
यहां 'विस्तृत विज्ञापन' पर क्लिक करें. 
अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें. 
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब आगे के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के चयन के लिए रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. 


भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें