IREL Recruitment 2022: ITI पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, नहीं देना होगा लिखित परीक्षा
IREL Recruitment 2022: इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट irel.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानें इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी
IREL Recruitment 2022: आईटीआई पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (Indian Rare Earths Limited) ने आईटीआई (ITI) पास कैंडिडेट्स के लिए रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत ट्रेड/तकनीशियन अप्रेंटिस के रिक्त पदों (IREL Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आईटीआई (Industrial Training Institute) पास इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी IREL की ऑफिशियल वेबसाइट irel.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी यहां दे रहे हैं.
ऐसे देखें भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इसके अलावा अभ्यर्थी सीधे इस लिंक www.irel.co.in पर जाकर भी ट्रेड/तकनीशियन अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक IREL Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (IREL Recruitment 2022) भी देख कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों को भरा जाएगा. वहीं, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
ट्रेड/तकनीशियन अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है. इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी जल्दी से अप्लाई कर दें, क्योंकि समय कम हैं. फिर यह शानदार मौका आपके हाथ से निकल जाएगा.
वैकेंसी डिटेल-
ट्रेड अपरेंटिस
फिटर के लिए 4, इलेक्ट्रीशियन के लिए 5, टर्नर के लिए 1, मैकेनिक (एम वी) के लिए 1 पद वेल्डर के 2 और PASAA के 2 पद रिक्त हैं.
तकनीशियन अप्रेंटिस
वहीं, इस भर्ती के तहत यांत्रिक के 1 और विद्युत के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई/डिप्लोमा होना चाहिए.
आवेदन के लिए आयु सीमा
इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई ट्रेड/तकनीशियन अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.