ITBP में कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, आज से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल
ITBP Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 1 नवंबर 2022 से शुरु हो गई है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ITBP Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी (ITBP) में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स की तरफ से कॉन्स्टेबल (ITBP Constable) और हेड कॉन्स्टेबल (ITBP Head Constable) "टेलीकम्युनिकेशन" के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आईटीबीपी इस वैकेंसी के जरिए कुल 293 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 1 नवंबर 2022 से शुरु हो गई है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ITBP Constable Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 1 नवंबर 2022
2.ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30 नवंबर 2022
ITBP Constable Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
1. आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल - 126 पद
2. आईटीबीपी कॉन्स्टेबल - 167 पद
ITBP Constable Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, कान्स्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी अनिवार्य है.
ITBP Constable Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिए. हालांकि, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईटीबीपी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
ITBP Constable Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.