ITBP में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 81000 तक सैलरी, जानें एलिजिबिलिटी
ITBP Head Constable Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल कुल 40 पद भरे जाएंगे. इन पदों में से 34 पद पुरुष और 6 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है.
ITBP Head Constable Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की तरफ से हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल कुल 40 पद भरे जाएंगे. इन पदों में से 34 पद पुरुष और 6 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है.
ITBP Head Constable Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख - 19 अक्टूबर 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 17 नवंबर 2022
ITBP Head Constable Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के कुल पदों की संख्या - 40 पद
ITBP Head Constable Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. इसके अलावा उसने पैरा वेटरनरी कोर्स या एक साल का वेटरनरी थेरेपेटिक में डिप्लोमा किया हो.
ITBP Head Constable Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
हेड कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
ITBP Head Constable Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक व महिला अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.