ITBP Medical Officer Recruitment 2023: सरकारी नैकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. मंत्रालय की तरफ से इन पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 15 फरवरी, 2023 से आईटीबीपी की इस आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2023 को रात 11:59 बजे समाप्त हो जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से, ITBP सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए कुल 297 रिक्तियों को भरेगा.


अधिकतम आयु सीमा
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख को आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


मेडिकल ऑफिसर: आवेदन की आखिरी तारीख के को अभ्यर्थी की उम्र  30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


शैक्षणिक योग्यता
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली अनुसूची में शामिल किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री (MBBS) हासिल की हो.


इसके अलावा अभ्यर्थी स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर (सहायक कमांडेंट) के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया
ITBP में मेडिकल ऑफिसर का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इंटरव्यू, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों / महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे