Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो हम आपको एक अच्छी अपॉर्चुनिटी के बारे में बता रहे हैं. दरअसल, झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स (ग्रामीण और शहरी) के विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सबसे अच्छी बात है कि इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Dhanbad.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट 
झारखंड होम गार्ड्स भर्ती 2023 के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 तक है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत होम गार्ड्स के कुल 1478 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
ग्रामीण क्षेत्र - 638 पद
शहरी क्षेत्र - 840 पद


जरूरी योग्यता
ग्रामीण क्षेत्र - इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से 7वीं पास की योग्यता मांगी है.
शहरी क्षेत्र - इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए. 


एज लिमिट
झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु  40 साल निर्धारित की गई है.


निर्धारित आवेदन शुल्क
झारखंड होम गार्ड भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स को फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 


सिलेक्शन प्रोसेस
झारखंड होम गार्ड्स के पदों पर उम्मीदवारों चयन शारीरिक परीक्षण, हिंदी परीक्षा और तकनीकी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक लिंक Dhanbad.nic.in. पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज ओपन होगा, जहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
अब अपना आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं