LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों फर वैकेंसी निकाली है. एलआईसी ने इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो पैन इंडिया भर्ती के तहत एलआईसी (Life Insurance Corporation) एएओ 2023 भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं, वे तुरंत ही अप्लाई कर दें, क्योंकि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कल समाप्त होने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट 
यह भर्ती असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 31वें बैच के लिए होने जा रही है. इन पदों के लिए योग्य और अनुभवी कैंडिडेट्स एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
एलआईसी में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 31 जनवरी 2023 
परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. 
प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें - 17 फरवरी और 20 फरवरी 2023
मेंस एग्जाम की तारीख- 18 मार्च 2023 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ स्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी भारतीय जीवन बीमा निगम की इस भर्ती के लिए योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


एज लिमिट 
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से 30 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट दी गई है. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी को मात्र 85 रुपये फीस देना होगा. 


ये रही सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर सिलेक्शन के लिए तीन स्तरीय प्रक्रिया होगी, जिसमें एलआईसी एएओ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. इसके बाद कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. 


सैलरी
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 53600 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.