Assistant Professor Recruitment 2023: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स इस भर्ती से संबंधित डिटेल जानकारी एमपीपीएसी की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करके हासिल कर सकते हैं.  एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत होते ही कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 


महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 फरवरी 2023 से होगी.
आवेदन की आखिरी तारीख 14 मार्च 2023 है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1696 पदों को भरा जाएगा. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर और ग्रंथपाल के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. 
बॉटनी - 126 पद
केमेस्ट्री - 160 पद
इंग्लिश - 200 पद
जियोग्राफी - 23 पद
हिंदी - 116 पद
इतिहास - 77 पद
मैथ्स - 5 पद
दर्शन शास्त्र -12 पद
पर्यावरण - 31 पद


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
साथी ही कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट/सीएसआईआर की ओर से आयोजित स्लेट/सेट एग्जाम क्वालिफाई होना जरूरी है. 


आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए. 


एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, जनरल, ईडब्ल्यूएस और अन्य सभी राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये निर्धारित है. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी 
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को वेतन 57,770 रुपये (लेवल 10) प्रतिमाह दिए जाएंगे.