Assam Police Recruitment 2023: आजकल सरकारी नौकरी के लिए बड़ी मारामारी है. वहीं, जल्दी वैकेंसी निकलती भी नहीं. आकर्षक वेतन वाली सरकारी नौकरी के लिए अच्छी खासी क्वालिफिकेशन भी मांगी जाती है. ऐसे में कम योग्यता वाले युवाओं के पास शानदार मौका है. दरअसल, असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने वन विभाग के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.


इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
ऐसे में इस शानदार अवसर का लाभ लेते हुए कैंडिडेट्स 6 फरवरी 2023 या उससे पहले तक आवेदन कर दें.  


वैकेंसी डिटेल्स 
असम पुलिस भर्ती के इस अभियान के तहत कुल 110 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें कुक के 52 पदों, जल वाहक के 30 पदों, धोबी के 11 पदों, नाई के 10 पदों, पंप ऑपरेटर के 1 पद, इलेक्ट्रीशियन के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं, वन विभाग के तहत प्लंबर का 1 पद, चपरासी के 2 पद, डाक धावक का 1 पद और जुगली के 1 पद भरा जाएगा. 


एज लिमिट 
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैंटेगरी को ऊपरी आयु में छूट दी गई है. 


सिलेक्शन प्रोसेस 
आवेदकों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. फिर उनका ट्रेड प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट ट्रेड टेस्ट के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आप ऑफिशयल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
आवेदन पोर्टल पर जाकर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.
प्रोफाइल बनाने के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
पद चुनें, फॉर्मर भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
फॉर्म अच्छी तरह चेक करके सबमिट कर दें. 
आगे के लिए इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.


सैलरी
इलेक्ट्रीशियन - 14,000 - 60,500, ग्रेड पे - 6200 रुपये 
प्लंबर - 14,000 - 60, 500, ग्रेड पे - 5600 
पंप ऑपरेटर - 14,000 - 60,500, ग्रेड पे - 5000 रुपये 
कुक/जल वाहक/धोबी/नाई/चपरासी/डाक धावक/जुगली - 12,000 - 52,000, ग्रेड पे - 3900 रुपये