नई दिल्ली: UPPCL Recruitment 2020: कोरोना वायरस के चलते लोगों का भविष्य दांव पर लग चुका है. किसी की आमदनी कट कर आ रही है, किसी की नौकरी (job) चली गई है तो कोई महीनों से वेतन की राह देख रहा है. आमतौर पर हर सरकारी नौकरी का सपना हर कोई देखता है. लेकिन कई बार सही समय पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है, इसकी वजह से बेहतर विकल्प भी हाथ से निकल जाते हैं. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो एक नजर डालिए यूपीपीसीएल में निकली इस बंपर भर्ती पर... हो सकता है कि आपके या आपके किसी करीबी के काम ही आ जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

600 से ज्यादा रिक्त पद
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) के पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. यूपीपीसीएल ने इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 22 जुलाई 2020 तक चलेगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं, वे बिलकुल भी देर न करें.जानें जरूरी बातें


यूपीपीसीएल (UPCCL) द्वारा निकाली गईं इन भर्तियों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जानिए उनके बारे में-
1. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
2. उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाईस्कूल में विज्ञान और गणित विषय में सफल होना चाहिए.
3. इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन या इलेक्ट्रिकल में से किसी एक ट्रेड में राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
4. तकनीशियन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in/uppcl पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।