Government Jobs: सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए 2422 पोस्ट पर मांगे आवेदन, ITI पास करें अप्लाई
Government Jobs 2023: सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस कुल 2422 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां देखें डिटेल्स...
Government Jobs: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी भर है. आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
आवेदन करने की लास्ट डेट
सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 जनवरी 2023 तक का समय दिया है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास या समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए.
आयु सीमा
सेंट्रल रेलवे के अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की 15 दिसंबर 2022 को न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई चालान के जरिए भी किया जा सकता है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के कुल 2422 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है.
सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में कुल 1659 पदों को भरा जाएगा.
भुसावल क्लस्टर में 418 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
पुणे क्लस्टर में अपरेंटिस के 152 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
सेंट्रल रेलवे के नागपुर क्लस्टर में 114 पद भरे जाएंगे.
जबकि, सोलापुर क्लस्टर में 79 पदों पर भर्ती की जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन योग्यता सूची के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट कैंडिडेट्स द्वारा मैट्रिक में हासिल किए गए नंबरों के प्रतिशत और आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. पैनल मैट्रिक और आईटीआई में साधारण एवरेज अंकों के आधार पर होगा.