MPPSC Recruitment 2023 For Various Department: अगर आप जॉब ढूंढ रहे हैं या फिर किसी सरकारी नौकरी की वैकेंसी के इंतजार में हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, जेल विभाग, राजस्व विभाग समेत कई विभागों में बंपर भर्ती निकली गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए 10 जनवरी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये नियुक्तियां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा निकाली गई हैं. इस भर्ती (MPPSC Recruitment 2023) के लिए कैंडिडेट्स MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, जेल विभाग, राजस्व विभाग समेत कई सरकारी विभागों में ऑफिसर के कुल 427 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से होने जा रही है. 
वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2023 है. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए अच्छा खासा वक्त है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एमपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023 के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले  कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 


आयु सीमा
एमपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023 के तहत ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 साल के बीच होनी चाहिए. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में एमपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023 के तहत चयनित कैंडिडेट्स को 15,600 से लेकर 39,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 


आवेदन शुल्क
अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस देनी होगी. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन इन चरणों के आधार पर किया जाएगा. 
रिटन एग्जाम
इंटरव्यू