Ministry Of Defence Apprentice Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (Ministry Of Defence) के कॉम्बेट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इसके तहत कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 10 नवंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक अभ्यर्थी  इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद लॉगइन कर अप्लाई कर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 है. इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट्स को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां आपको इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है.


वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 पद और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 20 पदों को भरा जाना है. 


ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 
कॉम्बेट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 है. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. 
टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए. 
शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल भर्ती  नोटिफिकेशन चेक कर लें. 


चयन प्रक्रिया
ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. 


ऑफिशियल भर्ती  नोटिफिकेशन चेक करने के लिए क्लिक करें