MP Teacher Recruitment 2023: अगर आप टीचिंग फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी करना का अच्छा मौका है. दरअसल, हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी, सागर ने अतिथि विद्वानों के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के विश्वविद्यालय ने योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिवर्सिटी ने अतिथि विद्वानों के लिए कई पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया गया है. अगर आप भी योग्यता और दिलचस्पी रखते हैं तो इन पदों के लिए 6 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. डॉ गौर विवि की वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है.


इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जामिनेशन कंट्रोलर, लाइब्रेरियन, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर प्रति व्याख्यान के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 4 फरवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा नियंत्रण और लाइब्रेरियन के लिए लो डिविजन क्लर्क समेत कुल 140 पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें प्रोफेसर के करीब 94 और एसोसिएट प्रोफेसर के 53 रिक्त पदों को भरा जाएगा.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक पद के लिए लेवल 14 के तहत 1,44,000 से 2,18,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 
लाइब्रेरियन पद - 1,44,200 से 2,18,200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 
सिविल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 67,700 से 2,08,007 रुपये मिलेंगे. 
हिंदी ऑफिसर -  56,100 से 1,77, 500 रुपये
सेक्शन ऑफिसर - 44,900 से 1,42,400 रुपये का वेतन दिया जाएगा.


इंटरव्यू का आयोजन
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे व्यावसायिक प्रबंधन विभाग और 12:00 बजे इंजीनियरिंग और तकनीक संस्थान में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.