NALCO Recruitment 2022: ऐसे युवा जो नेशनल एल्युमीनियम कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager) और डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) के पदों को भरा जाना है. इसके लिए  आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स NALCO की ऑफिशयल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39 पदों को भरा जाएगा.


आवेदन की लास्ट डेट
असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2022 (शाम 5 बजे तक) है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. कैंडिडेट्स आवेदन से पहले नोटिफिकेशन चेक कर लें. 
इसके अलावा संबंधित क्षेत्रों में कैंडिडेट्स के पास असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए न्यूनतम 14 साल और डिप्टी मैनेजर के लिए 5 साल का कार्यानुभव होना चाहिए.


आयु सीमा
असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 35 और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
डिप्टी मैनेजर- 70,000-2,00,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. 
असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 1,00,000-2,60,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले नाल्को की ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर “Menu Icon” पर क्लिक करें
यहां दिए गए विकल्पों में “Career” चुनें.
इसके बाद करियर पेज पर करंट ओपनिंग चुनें
इस पेज पर जॉब नोटिफिकेशन सर्च करें और सलेक्ट करें.
करियर पेज पर "Apply Nowरें" पर क्लिक करें.
पोर्टल में अपना अकाउंट लॉगइन करें. 
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और ऑनलाइन आवेदन भरें
चेक करें और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर दें.