नई दिल्ली. नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Limited) नालको द्वारा अलग-अलग पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अबतक आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2021 से शुरू होगी. वहीं, अभ्यर्थी  7 दिसंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट www.nalcoindia.com पर आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी गई है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह आवेदन करने से पहले दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. 


भर्ती डिटेल
डिप्टी मैनेजर -10
जनरल मैनेजर-03
ग्रुप जनरल मैनेजर- 02
डिप्टी मैनेजर (पीआर & सीसी-03
मैनेजर (सिस्टम) -03
जनरल मैनेजर (सिविल) -07
डिप्टी मैनेजर (लॉ)-02
सीनियर मैनेजर (लॉ) -02
डिप्टी मैनेजर (फिनांस ) -08
मैनेजर (फिनांस) -02
असिस्टेंट जनरल मैनेजर -04
डिप्टी जनरल मैनेजर (फिनांस) –01
जनरल मैनेजर (फिनांस) -05
डिप्टी मैनेजर( माइनिंग)-7
असिस्टेंट जनरल मैनेजर( माइनिंग)-03
जनरल मैनेजर (माइनिंग) -02
ग्रुप जनरल मैनेजर (माइनिंग) -01
डिप्टी मैनेजर (लैब)  -12
डिप्टी मैनेजर (जुलॉजी)-01
सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग)-01
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) -02
सीनियर मैनेजर (मटेरियल) -04
डिप्टी मैनेजर9( मटेरियल्स)-03
डिप्टी मैनेजर (हॉर्टीकल्चर)-03


चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन आवेदन फॉर्म में दिए गए जानाकारी के आधार पर किया जाएगा. फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. 


ऐसे कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी www.nalcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.


WATCH LIVE TV