NCERT recruitment 2022: टीचिंग फील्ड में करियर की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, एनसीईआरटी ने फैकल्टी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (National Council of Educational Research and Training) ने कुल 292 पदों पर भर्ती निकाली है. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की ओर से इस भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल दे रहे हैं. 


आवेदन की आखिरी तारीख
फैकल्टी के पदों पर आवेदन सब्मिट 28 अक्टूबर 2022 तक किए जा सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 292 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें प्रोफेसर के 40 और एसोसिएट प्रोफेसर के 97 पदों पर भर्ती की जाएंगी. जबकि, एसोसिएट प्रोफेसर के 155 पद शामिल हैं. 


आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 का भुगतान करना होगा. जबकि, महिला अभ्यर्थियों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


ऐसे करें आवेदन
एनसीईआरटी फैकल्टी के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं. 
होमपेज पर जहां '292 फैकल्टी पदों को भरने के लिए विज्ञापन (अभी आवेदन करें)' लिखा है, उस लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अभ्यर्थी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
आगे के लिए प्रिंट आउट ले लें.


इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है  कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जरूर देख लें. यहां अभ्यर्थियों को निर्धारित पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा समेत अन्य डिटेल देख लें.