NHM Medical Officer Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब (National Health Mission Punjab) ने बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल ऑफिसर के 634 रिक्त पदों को भरा जाना है. एनएचएम (NHM) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएचएम पंजाब के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए  इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी मेडिकल ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें. यहां भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल दी जा रही है. 


मेडिकल ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


 


आवेदन करने की लास्ट डेट
मेडिकल ऑफिसर पद पर कैंडिडेट 1 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आवेदन कर दें. 


इंटरव्यू डेट
मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. 


मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी डिटेल
नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 634 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह भर्ती विभिन्न डिसिप्लिन/स्पेशिलिटी में की जाएगी. इसमें आर्थो, ईएनटी, एनेस्थीसिया, मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन स्पेशिलिटी आदि शामिल हैं.


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. 
साथ ही संबंधित स्पेशलिटी में मास्टर्स की डिग्री होना भी जरूरी है. 
इसके अलावा कैंडिडेट ने 10वीं तक पंजाबी भाषा में पढ़ाई की हो.


जानें कितना मिलेगा वेतन
नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के लिए मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 53100 प्रतिमाह के साथ ही नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस, डीयरनेस, हाउस रेंट, और पीजी सहित अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे.